पहली बार में हिन्दी में ब्लोग पर कुछ पोस्ट कर रहा हूँ । बहुत अच्छी फीलिंग हो रही है। मेरी भाषा को इतना सम्मान मिल रहा है, मेरे लिए यही बहुत बड़ी बात है।
मैंने हमेशा से यह महसूस किया है कि हिन्दी को बड़ी भाषाओं कि तरह कंप्यूटर क्षेत्र में सम्मान नहीं मिलता, काफी हद तक इसलिए कि इसकी लिपि (script) बिल्कुल अलग है, बाकी पश्चिमी भाषाओं की अपेक्षा।
मैंने पहली बार हिन्दी भाषा में कोई कंप्यूटर ऍप्लिकेशन देखा था, Ubuntu, Unix जैसा दिखने वाला operating system. फिर उसके बाद काफी कुछ और आया है बाज़ार में।
लेकिन आज गूगल पर हिन्दी में ब्लोग करने कि क्षमता को देख कर मैं बहुत ज्यादा खुश हूँ।
धन्यवाद गूगल।
राघव
Friday, February 8, 2008
हिन्दी में पहली ब्लोग एंट्री
Posted by Raghav at 11:33 AM
Labels: Hindi, Switzerland
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment